लुधियाना (राजकुमार साथी)। टैक्स चोरी की सूचनाओं के बीच चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई के बीच विभागीय टीम ने घुमार मंडी स्थित चौधरी क्रॉकरी हाऊस पर छापेमारी कर रिकॉर्ड खंगाला। शो-रूम के खुलते ही विभागीय टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। आयकर विभाग की टीम पिछले सप्ताह से ही महानगर के कारोबारियों व कार्पोरेट घराने के संस्थानों पर छापेमारी कर रही है।