लुधियाना (राजकुमार साथी)। मतदान की तारीख निकट आते ही गुजरात चुनाव प्रचार का माहौल काफी गर्मा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां बार-बार कांग्रेस को देश के लिए घातक बताते आ रहे हैं, वहीं सोमवार को अहमदाबाद में हुई एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने प्रधानमंत्री मोदी को रावण तक कह डाला। मीडिाया रिपोट्र्स के अनुसार खडग़े ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि क्या रावण की तरह मोदी के 100 मुख हैं? बेहरामपुरा में आयोजित जनसभा के दौरान खडग़े ने कहा कि प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें। निगम चुनाव, एमएलए चुनाव और एमपी चुनाव में भी तुम्हारी ही सूरत देखी। क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं? इसके जवाब में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह केवल पीएम का नहीं बल्कि गुजरात और देश का अपमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कहना घोर अपमान है। कांग्रेस की मुखी रह चुकी सोनिया गांधी ने भी मोदी को मौत का सौदागर कहकर संबोधित किया था। रविवार को सूरत में हुई जनसभा में खडग़े ने कहा था कि आपके जैसा आदमी जो हमेशा क्लेम करते हैं कि मैं गरीब हूं, अरे भाई हम भी गरीब हैं। हम तो गरीब से भी गरीब हैं। हम तो अछूतों में आते हैं। कम से कम तुम्हारी कोई चाय तो पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई। और फिर आप बोलते हैं कि मैं गरीब हूं।