सोशल मीडिया पर लाइव होकर दी थी संगरूर के एसएसपी पद का चार्ज छोडऩे की जानकारी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। संगरूर जिले के एसएसपी रहे मनदीप सिंह सिद्धू ने लुधियाना में पुलिस कमिश्नर का पद संभाल लिया है। सोशल मीडिया पर लाइव होकर उन्होंने खुद संगरूर का एसएसपी पद छोडऩे और लुधियाना के सीपी पद का चार्ज संभालने की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि संगरूर में रहते हुए उन्हें हर खुशी मिली है। गत दिनों डीआईजी के पद पर पदोन्नत करने के साथ ही सरकार ने उनकी तैनाती लुधियाना पुलिस कमिश्नर के तौर पर कर दी थी। सिद्धू ने कहा कि संगरूर उनके लिए लक्की रहा है, क्योंकि उन्होंने अपनी नौकरी की शुरूआत यहीं से की थी। वे वहां पर डीएसपी विजिलेंस, डीएसपी इंटेलिजेंस, एसपी हेडक्वार्टर व एसएसपी रह चुके हैं। जब भी उनकी ट्रांसफर होती थी, लोग यही कहते थे कि उन्होंने संगरूर में ही लौट आना है। उनकी शादी भी संगरूर में ही हुई थी। उनकी पत्नी संगरूर कॉलेज में प्रोफेसर है। संगरूर में रहते हुए ही उनके घर बेटे का जन्म हुआ था। मनदीप सिद्धू ने कहा कि उन्होंने संगरूर में बिना किसी दवाब के लंबे समय तक अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं। अब उनका मकसद अपनी कार्यशैली से लुधियानावासियों का दिल जीतना है। पुलिस कमिश्नर के तौर पर तैनात करने पर उन्होंने सीएम भगवंत सिंह मान का आभार भी जताया।