971 करोड़ रुपए से बनेगी संसद भवन की नई इमारत, पुरानी वाली बनी थी 83 लाख में

Share and Enjoy !

Shares

971 करोड़ रुपए से बनेगी संसद भवन की नई इमारत, पुरानी वाली बनी थी 83 लाख में

नई दिल्ली। 18 जनवरी, 1927 से कानून का मंदिर कही जाने वाली संसद भवन की इमारत से भाजपा सरकार ऊब गई है। इसी कारण 971 करोड़ रुपए की लागत से संसद भवन की नई इमारत बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को भूमिपूजन के साथ ही इसका शिलान्यास रखेंगे। देश की आजादी के 75वें साल यानी वर्ष 2022 में संसद के दोनों सदनों की बैठकें आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस नए भवन में होंगी। पुराना भवन प्राचीन धरोहर का हिस्सा बन जाएगा। श्रम शक्ति भवन को तोडक़र उसकी जगह नई इमारत बनाई जाएगी, जिसमें हर सांसद का अपना कार्यालय होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर नए संसद भवन के भूमि पूजन शिलान्यास समारोह का न्योता दिया। इसके बाद बिरला ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि आजाद भारत में बनाए जाने वाले नए संसद भवन का शिलान्यास हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। संसद के मौजूदा भवन में सांसदों के संवैधानिक दायित्व के निर्वाहन के लिए आधुनिक युग के हिसाब से कई कमियां हैं। नए भवन की ऊंचाई संसद के मौजूदा भवन के बराबर ही होगी। इसमें एक बेसमेंट सहित तीन फ्लोर होंगे। नई इमारत पुरानी से करीब 17,000 वर्गमीटर ज्यादा बड़ी होगी। इसमें देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के सफर के साथसाथ विविध संस्कृति और धरोहरों की झलक दिखेगी।

आधुनिक भवन में देश की विरासत के इतिहास और विविधता को दर्शाने के लिए करीब 200 शिल्पकार और कलाकारों के संगठनों को भी निर्माण कार्य से जोड़ा गया है। बिरला ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के तहत सभी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा जाएगा, जिनमें कुछ लोग सीधे तो कुछ वर्चुअल रूप से समारोह में शामिल होंगे। मौजूदा संसद भवन का निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में किया गया था। इसकी नींव 12 फरवरी, 1921 को रखी गई थी। भवन का निर्माण 83 लाख रुपये की लागत से छह साल में पूरा हुआ था। तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन ने 18 जनवरी, 1927 को इसका उद्घाटन किया था। इस भवन की डिजाइनिंग एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने की थी। नए भवन में सामान्य स्थिति में लोकसभा के 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। राज्यसभा में 326 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। संयुक्त अधिवेशन के दौरान 1,224 सदस्य एक साथ लोकसभा कक्ष में बैठ सकेंगे। यह भवन 64,500 वर्ग मीटर में फैला होगा औ्र इसका निर्माण अक्टूबर 2022 तक पूरा हो जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *