9 करोड़ किसानों के खाते में भेजे 2-2 हजार रुपए

Share and Enjoy !

Shares

9 करोड़ किसानों के खाते में भेजे 2-2 हजार रुपए

पीएम मोदी बोले : पंजाब के किसानों को गुमराह करने वाले केरल में दे धरना

लुधियाना (राजकुमार साथी) पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किश्त जमा करा दी है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार पीएम मोदी ने 6 राज्यों के किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में यह राशि ट्रांसफर की। नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाते हुए कहा पीएम ने कहा कि किसानों को इतने अधिकार मिल रहे हैं तो इसमें गलत क्या है? मोदी ने कहा कि कुछ दलों को एपीएमसी की बहुत याद रही है। वे यह भूल जाते हैं कि केरल में एपीएमसी है ही नहीं। मैं इन दलों से पूछता हूं कि यहां फोटो निकालने के कार्यक्रम करते हो, जरा केरल में आंदोलन कर एपीएमसी चालू कराओ। मैं नम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि हम बातचीत को तैयार हैं, लेकिन तर्क और मुद्दे के साथ आएं। पीएम बोलेकुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि जमीन छिन जाएगी। हमने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार लागत का डेढ़ गुना एमएसपी किसानों को दिया। पहले कुछ ही फसलों पर एमएसपी मिलती थी, हमने उनकी भी संख्या बढ़ाई। कृषि सुधार के जरिए किसानों को बेहतर विकल्प दिए। जहां सही दाम मिले, वहां उपज बेच सकते हैं। कानून को लेकर झूठ फैलाए जा रहे हैं। एमएसपी और मंडी पर अफवाह जारी है। कानून लागू हुए कई महीने हो गए। क्या कोई नुकसान हुआ है? किसान आंदोलन में सभी गलत लोग नहीं हैं। कुछ किसानों को भडक़ाया जा रहा है। कुछ दल जिन्हें जनता ने नकार दिया है, वो आज कुछ किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

 

हरियाणा के टोल प्लाजा बंद

किसानों ने हरियाणा में कई हाईवे पर टोल टैक्स वसूली बंद करवा दी। किसानों के एलान के बाद कई टोल प्लाजा पर वसूली वीरवार आधी रात से ही बंद कर दी गई थी। भारतीय किसान यूनियन ने घोषणा की थी कि हरियाणा में 25 से 27 दिसंबर तक टोल वसूली नहीं करने दी जाएगी। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को कोई गुमराह नहीं कर रहा है। यहां किसानों का एक ही मकसद है। एमएसपी पर कानून बने और नए कृषि कानून रद्द किए जाएं। इस मसले का हल तो प्रधानमंत्री और भारत सरकार को ही निकालना है, विपक्ष या राहुल गांधी को नहीं। जब तक मुद्दा हल नहीं हो जाता, तब तक किसान घर वापस नहीं जाएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *