सोशल मीडिया पर लाइव जोकर महिला ने किया सुसाइड, परिजनों ने घेरा थाना
लुधियाना। कूमकलां थाना के तहत पड़ते गांव बलिएवाल में एक महिला ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सुसाइड कर लिया। उसे सुसाइड के लिए मजबूर करने वालों पर कार्रवाई को लेकर परिवार के लोगों ने थाने का घेराव किया। बलिएवाल निवासी विजय कौर नामक महिला ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। इसका कारण जमीन का फैमली डिस्प्यूट बताया जा रहा है।
महिला के परिवार के पास मौजूद इस जमीन पर पंचायत ने दीवार बनानी शुरू कर दी थी। महिला ने पंचायत को शिकायत दी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं महिला को ही भरी पंचायत में माफी मांगने को कहा गया। इसे बेइज्जती महसूस करते हुए विजय कौर ने अपनी जान दे दी। महिला के बेटे ने बताया कि सरपंच, पंचायत सेक्रेटरी व अन्य व्यक्ति उसकी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।