753 करोड़ के प्रोजेक्टों के उद्घाटन से मिशन पंजाब-2022 शुरू करेगी कांग्रेस

Share and Enjoy !

Shares

753 करोड़ के प्रोजेक्टों के उद्घाटन से मिशन पंजाब-2022 शुरू करेगी कांग्रेस

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 24 अक्टूबर को जालंधर में करेंगे प्रोजेक्टों का उद्घाटन

जालंधर। मिशन पंजाब-2022 की शुरूआत करने के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 24 अक्टूबर को करीब 753 करोड़ के इन प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे। सत्तासीन पार्टी कांग्रेस ने सूबे में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनता को लुभाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के चलते खुद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जालंधर की जनता के लिए 753 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं। कार्यक्रम की जिम्मेदारी मेयर जगदीश राज राजा पर है। मेयर राजा ने और निगम कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ करुणेश शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। कैप्टन अमरिंदर सिंह 525 करोड़ रुपए से वाटर ट्रीटमेंट, स्टोरेज, सप्लाई के इंफ्रास्ट्रक्चर वाले प्रोजेक्ट (इसमें नहर का पानी साफ होकर शहर में सप्लाई होगा), फोलड़ीवाल में 69.72 करोड़ रुपए से 50 एमएलडी का नया ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट, 100 एमएलडी का पुराना प्लांट अपग्रेड प्रोजेक्ट (इससे शहर के कई इलाकों में सीवरेज ओवर फ्लो की समस्या खत्म होगी), स्मार्ट सिटी के पैन सिटी प्रोजेक्ट के तहत 43.84 करोड़ से करीब 70 हजार लाइटस बदलने का प्रोजेक्ट (इससे 60 प्रतिशत बिजली बचेगी), जालंधर वेस्ट हलके में 20.99 करोड़ रुपए के सीवरेज प्रोजेक्ट, (इससे बस्ती शेख, दानिशमंदा और साथ लगते इलाके में करीब पांच लाख लोगों को फायदा मिलेगा), स्मार्ट सिटी कंपनी के 6.26 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट (इससे सिटी रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार के काम किए जाएंगे, सिटी स्टेशन की फेस लिफ्टिंग की जाएगी), बिस्त दोआब नहर का शहीद बाबू लाभ सिंह नगर से गाखल पुली तक सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट, 2.78 करोड़ रुपए के फुटपाथ प्रोजेक्ट, अमृत योजना के तहत 21 करोड़ से पानी की पुरानी पाइपें बदलने का प्रोजेक्ट, प्रीत नगरसोढल रोड पर 5.12 करोड़ रुपये से बरसाती सीवर का काम, 2.30 करोड़ रुपये से सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगेगी, 21.60 करोड़ के निगम फंड से विभिन्न इलाकों में विकास कार्य के प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे। ज्योति चौक, रामा मंडी, शास्त्री मार्केट, माडल टाउन, अर्बन एस्टेट फेज-1, पीपीआर माल, 120 फीट रोड, माता रानी चौक, कपूरथला रोड, शहीद भगत सिंह चौक, सोढल चौक, मकसूदां चौक, बस स्टैंड डीसी कांप्लेक्स में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण होगा।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *