42 आतंकी हमले झेल चुके बलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या

Share and Enjoy !

Shares

अपनी बहादुरी के कारण शौर्य चक्र से सम्मानित हो चुके थे बलविंदर, घर में घुसकर मारी गोलियां

तरन तारन। बहादुरी के चलते शौर्य चक्र से सम्मानित हो चुके एक्टिविस्ट बलविंदर सिंह की शुक्रवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। बलविंदर सिंह 42 आतंकी हमले झेल चुके हैं। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे भिखीविंड कस्बे में मौजूद बलविंदर के घर किसी ने दरवाजा खटखटाया। बलविंदर ने गेट खोला तो एक हमलावर घर में ही बने ऑफिस में गया और बलविंदर पर 4 राउंड फायर कर भाग गया। बलविंदर के भाई रणजीत सिंह ने कहा कि इस हमले के पीछे आतंकी ही हो सकते हैं। सरकार ने बलविंदर सिंह की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई है।

फिरोजपुर के डीआईजी की अध्यक्षता में बनी इस एसआईटी में चार सदस्य हैं। एसएसपी ध्रुमन एच. निंबले ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। आतंकवादियों के 42 हमलों को नाकाम करने पर 1993 में तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने बलविंदर सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *