40 करोड़ के प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखेंगे सीएम

Share and Enjoy !

Shares

40 करोड़ के प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखेंगे सीएम

सुल्तानपुर लोधी। श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाशोत्सव पर पंजाब सरकार की तरफ से आयोजित समागम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह शिरकत करेंगे। वह सुल्तानपुर लोधी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 40 करोड़ से अधिक के विकास के छह अलगअलग प्रोजेक्टों का नींव पत्थर भी रखेंगे। डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने बताया कि मुख्यमंत्री सबसे पहले गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक होंगे। मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के कई कैबिनेट मंत्री और गणमान्य भी शामिल होंगे। डीसी ने बताया कि विकास के प्रोजेक्टों में 6.52 करोड़ रुपये से किला सराए का नवीनीकरण, सरकारी स्कूल में 125.37 लाख से सोलर पावर प्लांट की स्थापना, 45 लाख रुपए से स्मार्ट आंगनवाड़ी की स्थापना स्मार्ट सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 20 करोड़ रुपये से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का नवीनीकरण के अलावा तीन करोड़ से नया तहसील कांप्लेक्स बनाना शामिल हैं। श्री गुरू नानक देव जी की जन्मस्थली ननकाणा साहिब पाकिस्तान के बाद भारत में उनकी धर्मस्थली माना जाने वाला सुल्तानपुर लोधी ही एक ऐसा स्थान है, जिसका गुरु जी से बेहद करीबी लंबा रिशता रहा है। उनके हाथों से लगा बेरी का वृक्ष आज भी मीठे फल दे रहा है। इसी सरजमी पर गुरु जी ने तेरातेरा तोलते हुए गरीबों की झोलिया भरी, यही पर उन्होंने मूल मंत्र का उचारण कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की आधारशिला रखी। इसी धरती से उन्होंने विश्व कलियाण के लिए उदासियों का आगाका किया। शहर में आने वाले सभी रास्ते को दूधियां रौशनी से बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *