शराब नीति में गिरफ्तार हुए थे राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, ईडी का दावा : संजय सिंह के खिलाफ हैं पर्याप्त सबूत
नई दिल्ली (अमर ज्वाला ब्यूरो)। शराब नीति केस में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह 27 अक्टूबर तक ज्यूडिशियल रिमांड (न्यायिक हिरासत) में रहेंगे। दिल्ली कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें पहले 10 अक्टूबर और बाद में 13 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। दूसरी तरफ संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। ईडी ने शराब नीति में हुए घोटाले को लेकर चल रही जांच के दौरान जनवरी 2023 में तैयार की गई चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। जिसमें संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र है। ईडी की ओर से दो मई को जारी की गई दूसरी सप्लिमेंट्री चार्जशीट मेें आम आदमी पार्टी के ही राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम की भी की चर्चा हुई थी। हालांकि उन्हें अभी तक आरोपी नहीं बनाया गया है।