जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। कस्बे के तरनतारन बाइपास पर स्थित एक खाद बेचने वाली दुकान पर उस समय हंगामा हो गया, जब दुकानदार 260 रुपये वाली खाद की बोरी 300 रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था। मामले की भनक लगते ही किसान संघर्ष कमेटी के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकान का घेराव कर लिया।
जिसके चलते करीब 4 घंटे दुकान बंद रखी गई। अंत में दुकानदार ने गलती के लिए माफी मांगी और खाद की बोरी 260 रुपये के हिसाब से ही बेचने का वादा किया। कृषि विभाग ब्लॉक जंडियाला गुरु के अधिकारी प्रितपाल सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। वे गोलमोल जवाब देकर बचते नजर आए। जबकि किसानों का कहना है कि अगर कोई दुकानदार ऐसा करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।