22 का चुनाव बसपा व सीपीआई की वैसाखियों पर लड़ेगा अकाली दल ?
बठिंडा। अकाली दल बादल ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने संकेत दिए कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा व सीपीआई से गठबंधन किया जा सकता है।
मलूका ने कहा कि पार्टी वर्कर काफी समय पहले से भाजपा से अलग होने की डिमांड कर रहे थे। इसी कारण भाजपा से अलग होने के फैसले का सभी ने स्वागत किया। पंजाब के हालात खराब हैं। 25 की बजाय दो सौ से ज्यादा एसएसपी काम कर रहे हैं। सिफारिश व पैसे के बल पर जिलों में एसएसपी तैनात होते हैं। जो कांग्रेसी नेताओं के कहने पर ही काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के लिए पार्टी में गठबंधन करने पर मंथन चल रहा है।