2024 : न I.N.D.I.A. न N.D.A , हाथी तो अकेला ही चलेगा

Share and Enjoy !

Shares

लखनऊ (अमर ज्वाला ब्यूरो)। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर देश भर की राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं। पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण भारत की लगभग सभी पार्टियां दो खेमों में बंटती दिखाई दे रही हैं। एक तरफ I.N.D.I.A. और दूसरी तरफ N.D.A.। लेकिन 2007 से 2012 तक देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव में वह न तो N.D.A में शामिल होगी और न ही I.N.D.I.A.  का हिस्सा बनेगी। उनका हाथी तो मैदान में अकेला ही चलेगा।बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान कर दिया है कि आगामी 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव बसपा अकेले लड़ेगी। बसपा 1984 में अपने स्थापना के इतिहास के बाद केवल 2007 का उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ते हुए पूर्ण बहुमत अर्जित कर सकी थी जिसके बाद मायावती चौथी बार उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली और देश की पहली दलित महिला मुख्यमंत्री बनीं, जिन्होंने 5 साल का टर्म पूरा किया। बीएसपी ने अब तक उत्तर प्रदेश के अंदर एक बार विधानसभा के लिए और एक बार लोकसभा के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया। जबकि एक बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया। 1993 में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर बसपा ने चुनाव लड़ा। 12 विधानसभा सीटों वाली बसपा को 1993 में 67 सीटें मिलीं। 1993 में मुलायम सिंह और कांशीराम के बीच हुए समझौते में बसपा ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ा था। 1996 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था और उस वक्त बसपा 67 सीट जीतने में कामयाब हुई। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के साथ एक बार फिर से गठबंधन करके 38 सीटों पर लड़ी बसपा 2014 के मुकाबले 0 से 10 सीट जीतने में कामयाब हुई। 2022 की विधानसभा चुनाव के बाद बसपा ने उत्तर प्रदेश में दलित मुस्लिम गठजोड़ बनाने की कोशिश की, लेकिन खास कामयाबी नहीं मिली। विधानसभा चुनाव के बाद आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में बसपा ने गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा जब हो गई तो बसपा के मुस्लिम प्रेम की काफी चर्चा रही। तब पार्टी ने 64 प्रतिशत से ज्यादा टिकट मुस्लिम उम्मीदवारों को दिए थे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *