16 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज
लुधियाना। राज्य में कंटेनमेंट जोन का एरिया छोडक़र बाकी सभी जगहों पर 16 नवंबर से निजी व सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को खोलने की हिदायतें जारी हो चुकी हैं। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क पहनना जरूरी होगा, स्टाफ रूम में भी प्रोफेसर मास्क पहनेंगे और सेनिटाइजेशन का पूरा प्रबंध करना होगा, एक–दूसरे से हाथ मिलाने पर पाबंदी होगी, वायरस से बचने के बारे में प्रचार सामग्री कॉलेज व यूनिवर्सिटी कैंपस में लगानी होगी।