15 दिन के लिए रेल ट्रैक खाली करने को तैयार हुए किसान
चंडीगढ़। किसान संगठनों ने मालगाडिय़ों की खातिर 15 दिन के लिए रेल ट्रैक खाली करने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि यात्री गाड़ी नहीं चलने दी जाएगी। केंद्र सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों को रद करवाने के लिए आंदोलन कर रहे 30 किसान संगठनों की तालमेल कमेटी ने मालगाडिय़ों के लिए बिना शर्त रेलवे स्टेशन खाली करने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगले 15 दिन यानी 20 नवंबर तक मालगाडिय़ों के लिए ट्रैक और स्टेशन खाली किए जा रहे हैं, लेकिन यात्री ट्रेनें नहीं चलने दी जाएंगी। जमहूरी किसान सभा के सचिव कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि राज्य में सभी रेलवे ट्रैक खाली हैं। रेल मंत्रालय किसानों को कसूरवार न ठहराए, इसलिए सभी रेलवे स्टेशन भी खाली किए जा रहे हैं। अब धरने रेलवे स्टेशनों के बाहर पार्कों में दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि डीलरों की ओर से चलाए जा रहे कारपोरेट घरानों के पेट्रोल पंपों के बाहर से धरने हटाए जाएंगे, लेकिन जो पंप कंपनी खुद चला रही है, उसके बाहर धरना जारी रहेगा। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, जगमोहन सिंह पटियाला व जगजीत सिंह ढल्लेवाल ने कहा कि 26 व 27 नवंबर को दिल्ली में ऐतिहासिक रैली की जाएगी।