130 किमी रफ्तार वाली ट्रेनों में होंगे सिर्फ एसी कोच
दिल्ली। रेलवे 130 किलोमीटर प्रति घंटा या इससे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों पर सिर्फ एसी कोच ही लगाएगा। यह सुविधा कुछ चुनिंदा रूटों पर ही उपलब्ध होगी। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता डीजे नारैन के अनुसार इस समय ज्यादातर रूटों पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा या इससे भी कम है।
राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियर ट्रेनों को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की इजाजत है। इन ट्रेनों के डिब्बे 130 किलोमीटर प्रति घंटे या इससे ज्यादा तेज गति से चल सकते हैं। भारतीय रेलवे ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की बड़ी योजना पर काम कर रहा है। स्वर्णिम चतुर्भुज पटरियों पर 130 किलोमीटर से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की योजना है। नॉन एसी की जगह एसी कोच उन ट्रेनों में लगेंगे, जिनकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे या इससे ज्यादा होगी। इससे कम स्पीड वालों ट्रेनों में नॉन एसी कोच लगे रहेंगे। दिल्ली से कटरा के लिए वंदे भारत ट्रेन 15 अक्टूबर से अपनी सेवा देने लगेगी। लॉकडाऊन के कारण रुकी हुई बाकी ट्रेनें भी अगले साल मार्च महीने के अंत तक चलने लगेंगी।