12 सौ करोड़ के घोटावे में पर्व मंत्री शरणजीत ढिल्लों व आईएएस को विजिलेंस ने किया तलब

Share and Enjoy !

Shares
                                शरणजीत सिंह ढिल्लों व जनमेजा सिंह सेखों

सिंचाई घोटाले में एक्शन की तैयारी में है विजिलेंस, अकाली सरकार में मंत्री रहे हैं शरणजीत ढिल्लों, पूर्व आईएएस सर्वेश कौशल रह चुके हैं चीफ सेक्रेटरी

लुधियाना (राजकुमार साथी)। 12 सौ करोड़ के सिंचाई घोटाले में बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में जुटी विजिलेंस ने अकाली सरकार में मंत्री रहे शरणजीत सिंह ढिल्लों व पूर्व चीफ सेक्रेटरी सर्वेश कौशल को तलब किया है। 2007 से 2017 तक सिंचाई मंत्री रहे शरणजीत सिंह ढिल्लों व जनमेजा सिंह सेखों को इस घोटाले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।  विजिलेंस शरणजीत सिंह ढिल्लों, जनमेजा सिंह सेखों, पूर्व चीफ सेक्रेटरी सर्वेश कौशल, पूर्व स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केबीएस सिद्धू और पूर्व सेक्रेटरी केएस पन्नू के खिलाफ लुकआऊट सर्कूलर जारी कर चुकी है। इन पर रिश्वत लेकर ठेकेदार को काम देने का आरोप है।

पूर्व स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केबीएस सिद्धू और पूर्व सेक्रेटरी केएस पन्नू, पूर्व चीफ सेक्रेटरी सर्वेश कौशल

मामले के मुख्य आरोपी ठेकेदार गुरिंदर सिंह ने एफिडेविट डेकर विजिलेंस को बताया था कि तीन पूर्व आईएएस, दो पूर्व मंत्री व उनके निजी सचिव इस प्रकरण में शामिल हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने अगस्त 2017 में यह बयान दर्ज किए थे। बताया जा रहा है कि ठेकेदार गुरिंदर की 2006 में पौने पांच करोड़ की कंपनी थी, जो बढक़र 300 करोड़ की हो चुकी है। ठेकेदार ने विजिलेंस को बताया है कि तीनों आईएएस को 21 करोड़ और दोनों मंत्रियों को 10 करोड़ रुपए कमीशन दिया गया था। इसी मामले में पूछताछ करने के लिए ढिल्लों व कौशल को तलब किया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *