11 स्टेटों को जोड़ेंगी 9 वंदे भारत ट्रेनें, पीएम की हरी झंडी

Share and Enjoy !

Shares

नई दिल्ली (अमर ज्वाला ब्यूरो)। रविवार को शुरू हुई 9 नई वंदे भारत ट्रेनें 11 स्टेटों को आपस में जोड़ेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। यह ट्रेनें केरल के कासरागोड से तिरुवनंतपुरम, राजस्थान के जयपुर से उदयपुर, तामिलनाडू के तिरुनेलवेली से मदुरै, गुजरात के जामनगर से अहमदाबाद और ओडिशा के राउरकेला से पुरी के बीच चलेंगी। जबकि विजयवाड़ा से रेनीगुंटा व रेनुगुंटा से चेन्नई के बीच चलने वाली वंदे भारत आंध्र् प्रदेश व तामिलनाडू को आपस में जोड़ेगी। रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन झारखंड व पश्चिम बंगाल को जोड़ेगी। हैदराबाद से बेंगलुरु के बीच चलने वाली ट्रेन तेलंगाना व कर्नाटक को जोड़ेगा तथा पटना व हावड़ा के बीच चवने वाली वंदे भारत ट्रेन बिहार और पश्चिम बंगाल को आपस में जोड़ेगी।

इस मौके पर पीएम ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि वंदे भारत का क्रेज बढ़ रहा है। इससे अब तक 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं। देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को अब तक 25 वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा मिल रही है। अब इसमें 9 और वंदे भारत जुड़ जाएंगीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कई रेलवे स्टेशन गुलामी के काल में बने थे। विकसित होते भारत को अपनी गुलामी के प्रतीक इन रेलवे स्टेशनों को भी डेवलप करना होगा। अमृत काल में डेवलप होने वाले रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन कहे जाएंगे। इन 9 ट्रेन के जरिये प्रमुख धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के पीएम मोदी के विजन पर भी फोकस किया गया है।

राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस से पुरी और मदुरै जैसे अहम तीर्थस्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसी तरह विजवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस वाया रेनीगुंटा रूट से तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *