10 लाख के लोन के लिए गंवा दिए 90 हजार रुपए
गुरदासपुर। गांव साहोवाल निवासी अजय कुमार ने 10 लाख रुपए का लोन लेने के लिए 90 हजार रुपए गंवा दिए। उससे ठगी करने वाले व्यक्ति की पहचान महाराष्ट्र के पुने सिटी निवासी पंकज सिंह के रूप में हुई है। अजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 नवंबर को उसने बजाज फाइनांस लिमिटेड कंपनी की ऐड देखकर पंकज सिंह के साथ लोन संबंधी बात की। उसने कहा कि उसे दस लाख रुपये का लोन चाहिए। पंकज ने उसे बताया कि उसकी कंपनी पांच प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देती है और अपने कागजात और प्रोसेसिंग फीस उन्हें आनलाइन भेज दो। उसे अपनी बातों में फंसाकर पंकज ने अपना आईडी प्रूफ व कंपनी के दस्तावेज की फोटो मोबाइल फोन पर भेज दी। सभी दस्तावेज को देखने पर असली लग रहे थे। इसके बाद अजय ने अपने आईडी कार्ड सहित 4500 रुपये प्रोसेसिंग फीस भेज दी।
इस फीस के बाद उक्त व्यक्ति ने उससे 21 हजार रुपये इंश्योरेंस के मांगे, तो अजय ने वह पैसे भी भेज दिए। ऐसा करके उसने पंकज सिंह को चार–पांच ट्रांसजेक्शन करके 90 हजार ट्रांसफर कर दिए। उक्त व्यक्ति ने बाद में उसे यकीन दिलाया कि उसका दस लाख रुपये का लोन पास हो चुका है और एक आखरी ट्रांसजेक्शन और करनी होगी। लोन की रकम ज्यादा होने पर 20 हजार रुपये जीएसटी लगेगा। अजय कुमार ने 20 हजार की ट्रांसजेक्शन करने से मना करने के बाद जब कंपनी व उक्त व्यक्ति के बारे में छानबीन की तो, वह गलत पाए गए।
अजय ने कहा कि न तो उसे लोन की राशि मिली और न ही उसकी ओर से की गई ट्रांसजेक्शन के पैसे वापस मिले। पंकज ने लोन दिलाने के नाम पर उससे ठगी की है। इंस्पेक्टर दविंदर प्रकाश ने कहा कि केस दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।