10 साल में बनकर तैयार हुई दुनिया की सबसे लंबी ‘अटल टनल’, टनल की लंबाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Share and Enjoy !

Shares

दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग ‘अटल सुरंग’ का निर्माण 10 सालों में पूरा कर लिया गया है। ये सुरंग मनाली से लेह को जोड़ती है। बता दें कि इस टनल की लंबाई 10,000 फीट से अधिक है। सुरंग से मनाली से लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। मुख्य अभियंता केपी पुरुषोत्तमन ने बताया कि अटल सुरंग मनाली को लेह से जोड़ता है। ये दुनिया का सबसे लंबा हाइवे सुरंग जिसकी लंबाई दस हजार फीट से अधिक है। इस सुरंग को पूरा करने का अनुमानित समय 6 साल से कम था, लेकिन इसे 10 साल में पूरा किया गया।

सुरंग में हर 60 मीटर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जबकि हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास है। सुरंग से मनाली और लेह की बीच दूरी कम होने की वजह से चार घंटों की बचत होगी। आग लगने की स्थिति में सुरंग के अंदर फायर हाइड्रेंट भी लगाए गए हैं।

चीफ इंजीनियर केपी पुरुषोत्तमन ने कहा कि सुरंग के निर्माण के दौरान संसाधनों को वहां तक ले जाना और उसका इस्तेमाल एक कठिन काम था। हमने बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है लेकिन हम इसके निर्माण को पूरा करने में सक्षम थे। इस सुरंग की चौड़ाई 10.5 मीटर है। दोनों किनारे पर एक मीटर का फुटपाथ भी शामिल है। अटल सुरंग परियोजना के डायरेक्टर कर्नल परीक्षित मेहरा ने कहा कि टीम में काम कर रहे कई विशेषज्ञ सुरंग की रूपरेखा बदलने की राय रखते थे। उन्होंने कहा कि “लेह को जोड़ने के लिए हमारा ये सपना था और ये कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में पहला कदम था। उन्होंने बताया कि टनल का निर्माण एक चुनौतीपूर्ण परियोजना थी क्योंकि हम केवल दो छोर से काम कर रहे था। दूसरा छोर रोहतांग पास के उत्तर में था, जहां साल में सिर्फ पांच महीने ही काम हो पाता था।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *