10 जनवरी तक दाखिल कर सकते हैं आईटीआर

Share and Enjoy !

Shares

10 जनवरी तक दाखिल कर सकते हैं आईटीआर

दिल्ली। वित्त वर्ष 2019-20 (असेसमेंट वर्ष 2020-21) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले लोग अब 10 जनवरी तक अपनी आईटीआर भऊर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते करदाताओं के सामने अपने वैधानिक अनुपालनों को पूरा करने में रही चुनौतियों को देखते हुए सरकार ने विभिन्न अनुपालनों की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इस तरह अब वित्त वर्ष 2019-20 का इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी, 2021 हो गई है। यह पहले 31 दिसंबर, 2020 थी। इसके अलावा कंपनियों द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को 15 दिन आगे बढ़ाकर 15 फरवरी, 2021 कर दिया गया है। सरकार ने केंद्रीय जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सालाना रिटर्न प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है। आयकर विभाग ने यह जानकारी दी है। जिनके खातों का ऑडिट करवाने की आवश्यकता है, उनके लिए असेसमेंट ईयर 2020-21 का आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर 15 फरवरी, 2021 कर दी गई है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *