नई दिल्ली (अमर ज्वाला ब्यूरो)। भाजपा की अगवाई वाले एनडीए के खिलाफ बना इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (इंडिया) गठबंधन ने 10 चैनलों के 14 एंकरों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हा, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी व सुशांत सिन्हा इत्यादि एंकरों के किसी भी कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के नेता नहीं जाएंगे। क्योंकि कुछ चैनल नफरत का बाजार सजाते हैं और हम लोग नफरत के ग्राहक बनकर वहां नहीं जा सकते। हमारा उददेश्य नफरत मुक्त भारत बनाना है।