होशियारपुर का डबल मर्डर कांड : लव-अफेयर, तलाक, शादी और मर्डर

Share and Enjoy !

Shares

होशियारपुर का डबल मर्डर कांड : लवअफेयर, तलाक, शादी और मर्डर

होशियारपुर। पहले पति से तलाक के बाद मायूस रह रही महिला वकील की फेसबुक पर नोएडा के एक युवक से हुई दोस्ती लवअफेयर में बदल गई। लवअफेयर शुरू हुआ तो महिला वकील ने प्रेमी के साथ जीनेमरने की कस्में खाकर उससे शादी रचा ली। प्रेमी से पति बने युवक ने अब उसका मर्डर कर दिया। इतना ही नहीं, महिला का समर्थन करने वाले सीनियर वकील को भी उसने जिंदा नहीं छोड़ा। यह कहानी है होशियारपुर के पुरहीरां बाइपास पर जली हुई कार में मिली दो लाशों की।

इसकी प्राथमिक जांच में ही पुलिस को एक्सिडेंट की कहानी में झोल दिखाई दे रहा था। जब सच्चाई सामने आई तो फिल्मी कहानी की तरह ही सारी स्थिति साफ हो गई। घटना को अंजाम देने से पहले हत्यारे पति ने क्राइम पेट्रोल देखा और उसी के अनुसार प्लानिंग करके वकील पत्नी सिया खुल्लर उसके सीनियर वकील भगवंत किशोर गुप्ता की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी बुलंदशहर निवासी कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। कपिल सिया के पति आशीष का नौकर है। आशीष को रोजरोज परेशान रहते देख और उससे दोस्ती होने के कारण वह भी इस साजिश में शामिल हो गया था। जांच में यह बात भी सामने आई कि सिया का पहले पति से तलाक हो चुका था। दो साल पहले ही उसकी फेसबुक पर नोएडा के रहने वाले आशीष कुशवाहा से दोस्ती हुई।चैटिंग करतेकरते फेसबुक की दोस्ती लवअफेयर में बदल गई। इसके बाद दोनों ने साथ जीनेमरने का वादा करते हुए शादी कर ली। सिया खुल्लर होशियारपुर में किराए के मकान में रहती थी। पति आशीष कभीकभार आता था। सिया अपना घर खरीदना चाहती थी, मगर आशीष हमेशा टालमटोल कर जाता था। घर खरीदने की डिमांड से दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी। उनमें जब भी कोई झगड़ा होता तो सिया के सीनियर एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता उसमें हस्तक्षेप कर देते थे। यह आशीष को पसंद नहीं था। सिया से छुटकारा पाने के लिए कुशवाहा ने सिया भगवंत किशोर गुप्ता को भी मारने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक आशीष दीपावली से पहले होशियारपुर गया। उसके पीछेपीछे नौकर और उसका दोस्त सुनील भी होशियारपुर गए।

दीपावली की रात आशीष ने प्लान के मुताबिक एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता को भी विक्रम एन्क्लेव स्थित घर पर बुला लिया था। यहां पर खाने में जहर देकर सिया और भगवंत किशोर गुप्ता को मार दिया और दोनों शवों को कार में डालकर पुरहीरां बाइपास ले गए। कार को पेड़ से टकराकर उसमें आग लगाकर दोनों को जला दिया। कपिल ने बताया कि आशीष ने क्राइम पेट्रोल धारावाहिक देखकर प्लानिंग की थी। थाना माडल टाउन के प्रभारी इंस्पेक्टर करनैल सिंह के मुताबिक आशीष और उसके दोस्त सुनील की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *