हैबोवाल के सोफा गोदाम में लगी आग, इलाके में दहशत
लुधियाना (राजकुमार साथी)। हैबोवाल कलां स्थित रणजोध पार्क इलाके की एक सोफा फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि आग एकाएक लगी ने पूरी दोमंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
रणजोध पार्क की गली नंबर 4 ब्लॉक 34 इलाके में स्थित खन्ना सोफा रिपेयर के गोदाम के सामने खाली प्लॉट में पड़े कूड़ा–कबाड़ में अचानक आग लग गई। गोदाम के बाहर भी सोफे के फ्रेम पड़े हुए थे। उनमें भी आग लग गई और उसने गोदाम की दोनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग का पता चलते ही गोदाम के मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि उससे साथ वाली इमारतों में रहने वाले लोगों को खतरा पैदा हो गया। जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।