हाथरस केस : सीबीआई ने लिया मौका–ए–वारदात का जायजा
लखनऊ। हाथरस केस की जांच करने के लिए बूलगढ़ी गांव पहुंची सीबीआई की टीम ने मौका–ए–वारदात का जायजा लिया। क्राइम सीन को समझने के लिए टीम पीडि़ता के भाई को भी घटनास्थल पर ले गई थी। पीडि़ता के भाई, परिवार के सदस्यों व चंदपा थाने के पुलिस वालों से भी टीम ने सवाल पूछे। इसके बाद टीम पीडि़ता के भाई को अपने साथ कैंप ऑफिस लेकर गई। हाईकोर्ट से लौटे परिजनों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ‘‘हाईकोर्ट में सब अंग्रेजी में बात कर रहे थे। इस कारण वहां क्या बातें हुई, ज्यादा कुछ तो समझ नहीं आया। पर यह जरूर समझ में आ गया कि डीएम साहिब को डांट पड़ी है। परिवार ने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक बेटी की अस्थियां विसर्जित नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट को आपबीती बताई।