हाथरस केस : पीडि़ता का भाई बोला-अब यूपी में नहीं रहना, दिल्ली में ट्रांसफर करें केस
सीबीआई को एक आरोपी के घर से लाल रंग के दाग लगे कपड़े मिले
लखनऊ। जिला हाथरस में हुए कथित गैंगरेप और हत्या मामले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है। इसी बीच पीडि़ता के भाई ने कहा कि हमारा परिवार अब बूलगढ़ी में नहीं रहना चाहता। केस सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए तो बेहतर होगा। हम भी वहां जाकर किराए के मकान में रह लेंगे। वीरवार को सीबीआई की टीम ने बूलगढ़ी में आरोपियों के परिजनों से करीब 4 घंटे पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने मुख्य आरोपी संदीप के कमरे की तलाशी ली। उसका मोबाइल और मार्कशीट भी जब्त किए। इसके बाद बाकी आरोपियों के घर की भी तलाशी ली। इस दौरान एक आरोपी लवकुश के घर से लाल रंग के दाग लगे कुछ कपड़े मिले हैं। हालांकि लवकुश के परिजन इसे पेंट के दाग बता रहे हैं। मुख्य आरोपी संदीप के पिता ने अपने बेटे और अन्य तीनों आरोपियों को बेकसूर बताया। कहा– हमें रंजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। सीबीआई जांच से सबकुछ साफ हो जाएगा। हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।