लुधियाना (राजकुमार साथी)। बैरक से बाहर नहीं आने पर हुई बहस के बीच एक हवालाती ने जेल वार्डन के सिर पर कुर्सी दे मारी। जिससे जेल वार्डन अमनदीप की पगड़ी उतरकर गिर पड़ी। हमला करने वाले हवालाती और उसकेसाथियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जेल वार्डन अमनदीप हवालातियों की गिनती करके उन्हें बैरक से बाहर ला रहा था। इस दौरान मनदीप सिंह उर्फ दीपा और उसके कुछ साथियों ने बाहर आने से मना कर दिया। वे लोग जेल वार्डन से बहस करने लग गए। इस बीच दीपा ने अपने साथियों के बुलाकर जेल वार्डन के सिर पर कुर्सी मार दी। जिससे उसकी पगड़ी नीचे गिर गई और उसे चोटें भी लगीं। इस दौरान दीपा जेल वार्डन को जान से मारने की धमकी देता रहा। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने सहायक अधीक्षक गगनदीप शर्मा की शिकायत पर आरोपी गुरमुख सिंह उर्फ गोरी, गौरव कुमार खडक़ सिंह उर्फ जगगू, सरबजीत सिंह उर्फ साबी व मनदीप सिंह उर्फ दीपा के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 353, 186, 506, 149 और 52-ए प्रीजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया लिया है।