लुधियाना (राकुसा)। श्री मुक्तसर साहिब के गांव आलमवाला में हवस में अंधी हुई एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। दोनों ने पहले उसे नशीली चीज खिलाई और जब वह बेहोश हो गया तो तकिया से मुंह दबाकर उसे मार डाला। पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने मीडिया को बताया कि गांव आलमवाला के जसकौर सिंह की पत्नी कुलदीप कौर का फाजिल्का के गांव ढिप्पांवाली निवासी जगमीत सिंह के साथ प्रेम संबंध था। मगर जसकौर उन दोनों के संबंधों में बाधा बन रहा था। 17 अप्रैल को उन दोनों ने जसकौर सिंह उर्फ सोनी को पहले कोई नशीली चीज खिलाई। जब वह बेहोश हो गया तो बाद में सिरहाने से उसका मुंह बंद करके हत्या कर दी। जसकौर की बहन किरनदीप कौर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।