हर पंजाबी को मिलेगी सस्ती बिजली

Share and Enjoy !

Shares

मुख्यमंत्री चन्नी ने दिया दीपावली गिफ्ट, दागा सस्ती बिजली का रॉकेट
चंडीगढ़ (राजकुमार साथी)। पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने दीपावली गिफ्ट का रॉकेट दागते हुए सभी पंजाबियों को सस्ती बिजली देने का ऐलान किया है। इसके तहत सभी को 3 रुपए प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। सोमवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कहा कि सरकार ने हर पंजाबी को सस्ती बिजली देने का फैसला किया है। जिसके तहत पहले 100 यूनिट तक मात्र 1.19 रुपए बिजली मिलेगी। जबकि पहले इस सर्कल पर 4.19 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता था। वहीं 100 से 300 यूनिट तक 7 रुपए से घटकर 4.01 रुपए और इसके ऊपर के यूनिटों का रेट 5.76 रुपए प्रति यूनिट होगा। सरकार की इस योजना से 95 फीसदी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में कुल 72 लाख उपभोक्ता हैं। जिनमें से 95 फीसदी उपभोक्ता इसमें कवर हो जाएंगे। सिर्फ 5 प्रतिशत लोग ही इसके दायरे से बाहर रहेंगे।

सीएम ने दावा किया कि देश में यह सबसे कम रेट होगा। जिसे वह आज से ही लागू कर रहे हैं। चन्नी ने कहा कि बिजली बिल माफी के लिए पंजाब सरकार 3,316 करोड़ की सब्सिडी देगी। सबका 300 यूनिट बिजली माफ करना मुश्किल है, क्योंकि उसके लिए पंजाब में बिजली का ढांचा होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 2 किलोवाट तक 53 लाख कस्टमर का बकाया करीब 1,500 करोड़ का बिल हम पहले ही माफ किया जा चुका है। सस्ती बिजली का फायदा किसी एक विशेष जाति या धर्म के लिए नहीं बल्कि हर उपभोक्ता के लिए है। उन्होंने कहा कि पंजाब में स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री के लिए फिक्स चार्जेस घटाकर आधे कर दिए गए हैं। पंजाब में 72 लाख में से 21 लाख उपभोक्ताओं का 200 यूनिट हम पहले ही माफ कर रहे हैं। यह फैसला बरकरार रहेगा। उनके बिल की गणना मुफ्त यूनिट के बाद ही होगी।


11 फीसदी बढ़ा मुलाजिमों का डीए सीएम

चन्नी ने कहा कि दीपावली के शुभ मौके पर कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा लाए हैं। उनके डीए में 11 फीसदी बढ़ौत्तरी कर दी गई है। हर महीने 440 करोड़ रुपए डीए के रूप में कर्मचारियों को दिए जाएंगे। यह आदेश भी आज से ही लागू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने भरोसा दिया है कि इस सरकार के रहने तक वो हड़ताल पर नहीं जाएंगे। अगर कोई मुद्दा हुआ तो सरकार से बैठकर बात करेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *