सीएम के तौर पर लगातार दूसरा कार्यकाल चल रहा है खट्टर का, जिला परिषद में खराब नतीजों की वजह से लगाई जा रही सीएम को बदलने की अटकलें
लुधियाना (राजकुमार साथी)। जिला परिषद चुनाव में पार्टी का खराब प्रदर्शन रहने के कारण भाजपा राज्य में सीएम को बदलने की तैयारी में दिख रही है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खासमखास मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। लेकिन हाईकमान 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में हैट्रिक बनाने के लिए डबल इंजन वाला फार्मूला लागू करना चाहती है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खट्टर के साथ हुई मुलाकात के दौरान उनसे पूछा था कि क्या वे खुश हैं। इस दौरान खट्टर ने लगातार दूसरा कार्यकाल देने पर पीएम का आभार भी जताया था। आरएसएस की मीटिंग के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा होने की खबरें सामने आ रही हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी संकेत दिए कि दूसरा कार्यकाल पूरा होने से पहले उन्हें कुर्सी छोडऩी पड़ सकती है। बताते चलें कि भाजपा केवल सात जिलों में ही पार्टी चिन्ह पर चुनाव लडऩे की हिम्मत दिखा पाई थी। जिसमें उसे केवल 22 सीटें मिली हैं। केंद्रीय नेतृत्व में राज्य के कई कैबिनेट मंत्रियों के खराब प्रदर्शन की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। जिसके चलते कई मंत्रियों की भी छुट्टी तय मानी जा रही है।