पीतांबरा महायज्ञ में काले झंडे दिखाने पर बोले अखिलेश यादव
लखनऊ (अमर ज्वाला ब्यूरो)। झूलेलाल वाटिया में मां पीतांबरा में 108 कुंडली महायज्ञ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहुंचने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए।
इससे भडक़े अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले हमें शूद्र मानते हैं। इसी कारण जब हम संतों के पास जाते हैं तो उन्हें तकलीफ होती है। इसी लिए भाजपा ने यहां आने से रोकने के लिए गुंडे भेजे हैं।
अखिलेश ने कहा कि वे मां पीतांबरा महायज्ञ में शामिल होने के लिए यहां आए थे। मगर इससे भी भाजपा वालों के पेट में दर्द हो रहा है। जिन्होंने मुझे बुलाया था, भाजपा व आरएसएस वाले उन्हें धमका रहे हैं। यहां कोई पुलिस अधिकार भी नहीं था।
अखिलेश ने कहा कि जब समय बदलेगा तो उन लोगों को भी पता चल जाएगा। राम चरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश ने कहा कि हम दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की बात कर रहे हैं, जिसे भाजपा ने खत्म कर दिया है। इस आरक्षण को बचाने के लिए जातिगत जनगणना की मांग की जा रही है। ताकि संविधान में मिले आरक्षण को बचाया जा सके।