हमले का झूठा प्रचार कर रही है भाजपा : सीएम
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की गाड़ी पर हुए हमले की आड़ में भाजपा की ओर से की जा रही कानून–व्यवस्था बिगाडऩे की कार्रवाई की आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस पहले ही घटना के लिए जिम्मेदार विभिन्न किसान यूनियनों के सदस्यों की पहचान कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा हमले को लेकर झूठा प्रचार कर रही है। अश्वनी शर्मा खुद किसानों का ध्यान खेती बिलों से हटाने के लिए मामले को तूल दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 8-10 दिनों से सभी भाजपा नेताओं और अधिकारियों को उचित सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। हमले के बाद अश्वनी शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीजीपी दिनकर गुप्ता निजी तौर पर शर्मा के साथ संपर्क में हैं।