हत्या करने वाले को बचाने के लिए बोले बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह, कोई किसी के परिवार को मारेगा तो ऐसी ही प्रतिक्रिया होगी

Share and Enjoy !

Shares

हत्या करने वाले को बचाने के लिए बोले बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह

लखनऊ। पूर्वी यूपी के जिला बलिया में एसडीएम बैरिया सुरेश पाल व सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह के सामने जय प्रकाश उर्फ गामा पाल की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। क्योंकि आरोपी राज्य की सत्ता पर आसीन भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी है। इतना ही नहीं धीरेंद्र सिंह के पक्ष में विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादास्पद बयान देकर कहा कि आप लोग जिसे आरोपी बता रहे हैं, उसके पिता को उन्होंने (पीड़ित पक्ष ने) डंडे से मारा था। किसी के पिता, किसी की मां, किसी की भाभी और किसी की बहू को कोई मारेगा तो एक्शन का रीएक्शन तो होगा ही। धीरेंद्र ने आत्मरक्षा में गोली चलाई है। वीरवार को दुर्जनपुर व हनुमानगंज में सरकारी कोटे की दो दुकानों के लिए पंचायत भवन पर बैठक बुलाई गई थी। एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह व बीडीओ बैरिया गजेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही रेवती थाने की पुलिस फोर्स मौजूद थी। दुकानों के लिए चार सेल्फ हेल्प ग्रुपों ने आवेदन किया था। दुर्जनपुर की दुकान के लिए दो ग्रुपों में मतदान कराने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि वोटिंग वही करेगा, जिसके पास आधार कार्ड या कोई दूसरा पहचान पत्र होगा। एक पक्ष के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं था। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। तभी धीरेंद्र ने जयप्रकाश उर्फ गामा पाल को ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दीं। वीरवार की रात पुलिस ने धीरेंद्र के घर पर छापा मारा, लेकिन कोई नहीं मिला। उसकी गिरफ्तारी के लिए 12 टीमें बनाई गई है। डीआईजी आजमगढ़ गांव में कैंप करके बैठे हैं। डीएम श्रीहरि प्रताप ने बताया कि एफआईआर में नामजद मुख्य आरोपी का भाई गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं। धीरेंद्र सिंह ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से हत्या की है। सभी आरोपियों का लाइसेंस रद्द किया गया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *