स्कूलों व स्टेज कैरिज बसों को टैक्स में छूट 31 दिसंबर तक लागू
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर स्कूल बसों और स्टेट स्टेज कैरिज बसों को मोटर व्हीकल टैक्स से छूट प्रदान कर दी है। यह छूट 31 दिसंबर तक लागू रहेगी और इस साल 23 मार्च से प्रभावी होगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में कई फैसले लिए गए। इससे पहले जून में एक अधिसूचना जारी करके स्कूल बसों और स्टेट स्टेज कैरिज बसों को तीन महीने के लिए छूट दी गई थी। अब यह छूट 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। बसों के टैक्सों में छूट के लिए माफी योजना को भी मंजूरी दी गई है। पंजाब कैबिनेट ने पंजाब में ईको सिस्टम के स्टार्ट अप के लिए पंजाब इनोवेशन मिशन और पंजाब इनोवेशन फंड स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 150 करोड़ रुपये का फंड स्थापित किया जाएगा पंजाब कैबिनेट ने मोहाली के आईटी सिटी में बनने वाली एमिटी यूनिवर्सिटी को भी मंजूरी दे दी।