स्कूटी रैली निकाल महिलाओं ने भरा मिशन शक्ति का हुंगारा
सीओ ने हरी झंडी देकर रवाना की रैली, महिलाओं को जागरूक भी किया
सहारनपुर (एसएम दानिश)। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने और उन्हें इस संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से बेहट कस्बा में स्कूटी रैली निकाली गई। जिसमें महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते हुए अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने को कहा गया। सीओ विजयपाल सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने थाने से इस रैली को रवाना किया। जो दिल्ली–यमुनोत्री हाई–वे, मोहल्ला सडक़पार, खालसा, मनिहारान, लोहारान व गांधी चौक से होते हुए वापस कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत इस तरह की जागरूकता रैलियां 17 से 24 अक्टूबर तक निकाली जाएगी। उन्होंने महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की अपील भी की। इस मौके पर समाज सेविका शाहीन प्रवीण, मोहम्मद अहमद काज़मी, एसएसआई राशिद अली खान, एसआई लोकेश कुमार, पवन उज्जवल, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सोलंकी, ज्ञानेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल सृष्टा पाल, स्नेहा, पूजावती, विनोद बाला, छात्राएं अंशारा, सूफिया, इकरा, सकीना, सादिया, अलीशा, अर्शी, रुजेना, आसमा, आबिद, फूलचंद नेता, ताबिश व अलीशान इत्यादि मौजूद रहे।