सौतेले बेटे से बनाने लगी संबंध तो गंवानी पड़ी जान

Share and Enjoy !

Shares

बांदा (अमर ज्वाला ब्यूरो)। दूसरी शादी करने के बाद पति के पहली पत्नी से बड़े बेटे के साथ अवैध संबंध बनाना महिला को महंगा पड़ गया। जब उसने अपने छोटे सौतेले बेटे से भी अवैध संबंध बनाने की कोशिश शुरू की तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। उसके दूसरे पति ने अपने दोनों बेटों व भतीजे के साथ मिलकर उसका गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, गुरूवार को बांदा की झाडिय़ों में करीब 35 साल की महिला की सिर कटी लाश पुलिस को मिली थी। उसका सिर कुछ दूरी पर पड़ा मिली। पुलिस ने शिनाख्त की तो पता चला कि उक्त महिला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र की रहने वाली है। उसने दूसरी शादी मटौन्ध थाना क्षेत्र के रामकुमार के साथ की थी। पूछताछ के लिए पुलिस जब रामकुमार के घर पहुंची तो उसके व बेटों के बयान मैच नहीं किए। सख्ती से पूछने पर रामकुमार ने जुर्म कबूल कर लिया।राम कुमार ने पुलिस को बताया, “मेरी उम्र करीब 45 साल है। मेरी पहली शादी 23 साल पहले हुई थी। पहली पत्नी से मेरे दो बेटे थे। एक का नाम सूरज प्रकाश और दूसरे का नाम ब्रजेश है। हम सब हंसी-खुशी रह रहे थे। मैं किसानी और शहर में कुछ काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। 5 साल पहले मेरी पत्नी की मौत हो गई। पत्नी के मौत के बाद घर के काम को लेकर बेटे आपस में झगड़ने लगे। घर में कोई खाना बनाने वाला भी नहीं था। इस कारण हमें जीवन यापन में ज्यादा परेशानी होने लगी थी।

इसके बाद मैंने दूसरी शादी करने का फैसला किया। इसके बाद मैंने मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला से अपने बेटों को बिना बताए शादी कर ली।  रामकुमार ने कहा, “जब मैं महिला से शादी करके घर लाया तो शुरू के दो साल तो ठीक चलता रहा, इसके बाद मेरे बेटे मुझसे झगड़ने लगे। उनका कहना था कि मेरी शादी की उम्र में तुम शादी कर लाए। मैं उन्हें समझाता था कि घर में एक महिला के रहने से हमारा खान पान सही रहेगा। इस बीच वह भी उन्हें समझाकर शांत करवाती थी। मेरे बेटे उनकी बात मानकर शांत हो जाते थे। वह उन्हें उनकी शादी करवाने का आश्वासन दे देती थी।” रामकुमार ने बताया, “शादी के दो साल बाद सरिता के रुख में धीरे-धीरे बदलाव आने लगा, मैं उसका कारण नहीं समझ पा रहा था। कुछ महीने पहले ही मुझे पता चला कि वह मेरे पहली पत्नी के बड़े बेटे से संबंध बनाने लगी। यह कई महीनों चल रहा था। मैंने जब इसका विरोध किया तो उसने मुझे धमकाया। वह कहती थी कि यदि मेरी बात नहीं मानोगे, तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को गैंगरेप में फंसवाकर जेल भिजवा दूंगी। हम सब अपने ही घर में डरे सहमे रहने लगे। यह सिलसिला पिछले दो तीन महीनों से चल रहा था। जब कभी मेरा बड़ा बेटा किसी काम से बाहर चला जाता तो वह छोटे बेटे पर डोरे डालने लगी । उसने उससे भी संबंध बनाने का दबाव डाला। जब यह बर्दाश्त के बाहर हो गया तो इसके बाद हमने उसकी हत्या की साजिश रची।” “जब मुझे यह पता चला कि वह छोटे बेटे को भी फंसाना चाहती है, तो मैंने उसे मारने की तैयारी शुरू कर दी। मैंने अपने बड़े बेटे सूरज प्रकाश, छोटे बेटे ब्रजेश और भतीजे उदयभान को साथ मिलाकर उसे मारने का प्लान बनाया। 25 सितंबर को हम लोग उसे पिकअप में बैठाकर घुमाने के लिए लेकर निकले। इसके बाद जब हम सेमरहा गांव की सीमा पर पहुंचे तो उसे गाड़ी में कुछ समस्या बताकर नीचे उतारा। चारों तरफ का एरिया सुनसान था। जैसे ही वह नीचे उतरी पहले हमने उसका गला घोंट दिया। इसके बाद कुल्हाड़ी से उसका गला काट डाला, ताकि किसी भी हालत में वह पुलिस को जिंदा न मिले। इसके बाद जंगल में ही एक जगह पर धड़ और दूसरी जगह पर उसका सिर फेंक दिया। हत्या के बाद हम चुपचाप अपने घर आ गए और आराम से ऐसे रहने लगे जैसे कुछ हुआ ही नहीं। ” पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते इस महिला की हत्या की गई है। हत्या करने वाले पति, महिला के दोनों सौतेले बेटे और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। 24 में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम भी दिया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *