लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना वैक्सीन की एक लाख डोज पहुंचने की खबरों के बीच सरकार ने सोमवार से 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को भी वौक्सीन लगाने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही राज्य में 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण पर चल रहा असमंजस खत्म हो गया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से शनिवार को एक लाख डोज पंजाब पहुंचने की खबरों के चलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी जिलों के अधिकारियों को कहा है कि सोमवार से सरकारी अस्पतालों में 18 से 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की तैयारियां की जाएं।