अमृतसर (सुरिंदर कुमार)। शिव सेना नेता सुधीर सूरी की हत्या करने वाले संदीप सिंह के घर पर निहंगों ने ठीकरी पहरा लगाना शुरू कर दिया। कुछ हिंदू संगठनों की ओर से संदीप के परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आते ही निहंगों ने उनके घर के बाहर डेरा डाल लिया है। गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे सुधीर सूरी की संदीप सिंह रामगढिय़ा ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने संदीप को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था और वह एक सप्ताह के रिमांड पर जेल में है। निहंग जत्थेबंदियों का कहना है कि जब तक संदीप के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक वे पहरा देते रहेंगे।