सूट सिलाने गई नाबालिग हुई गायब, किडनैप की आशंका
लुधियाना (राजकुमार साथी)। घर से सूट सिलवाने के लिए गई 17 साल की लडक़ी अचानक गायब हो गई। परिजनों को शक है कि शिवपुरी के संतोख नगर निवासी रजा उसका किडनैप करके ले गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लापता हुआ लडक़ी की तलाश शुरू कर दी है। लडक़ी की मां ने दरेसी थाना पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी एक जनवरी की सुबह घर के पास गली में ही एक दुकान पर सूट सिलाने के लिए गई थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। उसकी तलाश की तो उन्हें पता लगा कि रजा नामक युवक उसकी लडक़ी को शादी का झांसा देकर बहला–फुसलाकर किडनैप करके ले गया है।