सुप्रीम कोर्ट में आज से शुरू होगा काम
सभी 12 खंडपीठों के 30 जज नियमित रूप करेंगे सुनवाई
दिल्ली। कोरोना संकटकाल के कारण सुप्रीमकोर्ट में छह महीने बाद आज से नियमित काम शुरू होगा। सभी 12 खंडपीठों के तीस जज नियमित रूप से वीडियो कांफ्रेसिंग से सुनवाई करेंगे। सर्वोच्च अदालत की वेबसाइट के अनुसार 12 अक्टूबर से सुप्रीम कोर्ट की सभी पीठों के कामकाज शुरू करने से उसकी सुनवाई की रफ्तार बढ़ेगी और मामलों का पहले की अपेक्षा जल्द निपटारा हो सकेगा।