पटना। दिल्ली के बुराड़ी कांड की तर्ज पर ही बिहार के सुपौल जिले राघोपुर थानाक्षेत्र में पड़ते गद्दी गांव में नए कपड़े पहनकर पूरा परिवार फांसी पर लटक गया। शनिवार की सुबह सुपौल में मिश्रीलाल साह सहित उनके परिवार के पांच सदस्य फांसी के फंदे से झूलते मिले। मौत को गले लगाने से पहले परिवार के सभी सदस्यों ने अच्छा खाना खाया और नए कपड़े पहने थे। सभी शव घर के अंदर एक ही कमरे में फंदे से लटके मिले। इनमें 52 साल के मिश्रीलाल साह, 44 साल की उनकी पत्नी रेणु देवी, 15 वर्षीय बेटी रोशन कुमारी, 14 साल का बेटा ललन कुमार औप 8 साल की बेटी फूल कुमारी शामिल हैं। पड़ोसियों ने बताया कि घर पिछले कुछ दिनों से बंद था। घर के किसी भी सदस्य को बाहर नहीं देखा गया था। जब आसपास के इलाके में बदबू महसूस हुई तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर एक साथ पांच लोगों के फांसी पर लटके हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फांसी पर लटके लोगों ने सभी ने नए कपड़े पहन रखे थे। सुपौल के एसपी मनोज कुमार ने कहा कि मिश्रीलाल साह के पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक रूप से शाह का परिवार अपने भाइयों एवं समस्त ग्रामीणों से संपर्क नहीं रखता था। साह का परिवार आर्थिक रूप से भी संपन्न नहीं था। कुछ दिन पहले ही मिश्रीलाल साह की एक बेटी ने भागकर शादी कर ली थी। परिवार के लोगों का घर से बाहर न निकलना कई शंकाओं को जन्म देता है।