मुकेश को मिली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी, चालीस सीट जीतकर कांग्रेस ने हासिल की हिमाचल प्रदेश की सत्ता
लुधियाना (राजकुमार साथी)। कई दिन की उठापटक के बाद कांगेस ऑब्जर्बरों ने ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम बनाने पर मुहर लगा दी। उधर, सीएम पद की दौड़ में शामिल रहे मुकेश अगनीहोत्री को डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी देने पर सहमति बन गई है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार विधानसभा चुनाव में 68 में से 40 सीटें जीतकर कांग्रेस सत्ता में आई है।
चुनाव में बहुमत मिलने पर सुक्खू के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और पिछली सरकार में नेता प्रतिपक्ष रहे मुकेश अगनीहोत्री मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल थे। विधायक दल की बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाने के कारण हिमाचल ऑब्जर्बर भूपेश सिंह बघेल, भूपिंदर हुड्डा व राजीव शुक्ला इत्यादि ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी। इसके बाद प्रतिभा सिंह अपने बेटे विक्रमादित्य को डिप्टी सीएम बनाने की मांग करने लगी, लेकिन उनकी यह मांग भी पूरी नहीं हुई। बल्कि विक्रमादित्य की जगह मुकेश अगनीहोत्री को डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी। विक्रमादित्य को अब कैबिनेट में जगह देने की बात कही जा रही है।