सीतलप्रीत सिंह बने एससी विभाग के वाइस चेयरमैन
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। हल्का विधायक सुखविंदर सिंह डैनी के दिशा निर्देशों के अनुसार सीतलप्रीत सिंह को कांग्रेस एससी विभाग का वाइस चेयरमैन बनाया गया। जबकि शमशेर सिंह को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। नियुक्ति के बाद दोनों नेताओं ने विधायक डैनी को भरोसा दिलाया कि वह पार्टी की ओर से दी गई इस जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाएंगे।
इस मौके पर जिला परिषद मेंबर रणधीर सिंह सफेदपोश, कुलदीप सिंह बाठ, जसविंदर सिंह पीए, अंग्रेज सिंह व जरनैल सिंह भी मौजूद रहे।