सीएम मान ने पीएम आवास योजना के चेक बांटे

Share and Enjoy !

Shares

लुधियाना (राजकुमार साथी) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहरी क्षेत्र के लाभपात्रों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चेक वितरित करने के काम की शुरूआत की। पंजाब एग्रिकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) के डॉ. मनमोहन सिंह आडिटोरियम में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पैसा बांटा जा रहा है, वह जनता का ही है। आज यहां इस वितरण का शुभारंभ होते ही 25 हजार लाभपात्रों के खाते में 101 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से ही पंजाब का खजाना भरा हुआ है। उसी में से पैसा निकालकर लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग विदेश जाकर पैसा कमाने की इच्छा का त्याग करें, बल्कि अपने पंजाब के लिए काम करें। यहां की धरती में काफी बरकत है और यहां कोई भी भूखा नहीं मरता। सडक़ हादसों में होने वाली मौतों को कम करने के लिए सडक़ सुरक्षा फोर्स का गठन किया गया है। हर बीस किलोमीटर पर यह फोर्स मौजूद रहेगी। पंजाब में हर रोज सडक़ हादसों में 14 मौतें होती हैं। एसएसएफ का गठन करने से इनकी संख्या में कमी आएगी। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम को 50 ट्रैक्टर दिए।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *