सीएम मान ने किया 225 एमएलडी एसटीपी का उद्घाटन

Share and Enjoy !

Shares

लुधियाना  (राजकुमार साथी)। बुड्ढे दरिया के पानी को साफ रखने के लिए जमालपुर में 650 करोड़ रुपए की लागत से 225 एमएलडी क्षमता वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जा रहा है। सीएम भगवंत सिंह मान ने इसका उद्घाटन किया। इसे बनाने के लिए राज्य सरकार 392 करोड़ और केंद्र सरकार 258 करोड़ रुपए खर्च करेगी। अगले 10 सालों तक इसकी देखरेख के लिए नगर निगम लुधियाना 320 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की हवा, जमीन और पानी को साफ रखना हमारा मकसद है। क्योंकि इनकी वजह से ही लोगों की सेहत बिगड़ती है। इस बुड्ढे दरिया का पानी सतलुज को भी गंदा कर रहा है और यह गंदा पानी फाजिल्का तक जाता है, जहां लोगों के नलों में काला पानी आता है। प्रदूषित पानी की वजह से वहां पांच-छह साल के बच्चों के बाल सफेद हो रहे हंै। यह इलाका अकाली दल के मालिक परकाश सिंह बादल व उनके बेटे सुखबीर बादल का है। मगर पिता-पुत्र ने लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए कोई काम नहीं किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि एसटीपी के लिए छह पंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। ताजपुर व हैबोवाल में दो स्टेशन बन चुके हैं। जो छोटे एसटीपी प्लांट हैं, जिन्हें मरम्मत करके चालू किया जाएगा। इसके अलावा बलोके गांव में 60 एमएलडी क्षमता वाला एसटीपी बनाया जाना है, जो 30 जून तक बन जाएगा। जमालपुर के इस एसटीपी प्लांट में काले रंग का पानी आएगा और पांच-छह स्टेज पर साफ होकर इसे बुड्ढे दरिया में डाला जाएगा।

छलावा है बादलों का हस्ताक्षर अभियान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि बंदी सिंघों की रिहाई के लिए बादलों का हस्ताक्षर अभियान छलावा है। वह केवल पंजाब की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। जब परकाश सिंह बादल के हस्ताक्षरों की कीमत थी, तब तो उन्होंने यह अभियान नहीं चलाया। अब इसका कोई लाभ नहीं होने वाला।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *