सीएम पुत्र रणइंदर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पुत्र रणइंदर सिंह की मुश्किलें बढऩे की संभावना है। ईडी ने उसे 6 नवंबर को पेश होकर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। विदेशी बैंकों में रणइंदर के खातों व ब्रिटिश आइसलैंड में ट्रस्ट बनाने के मामले को लेकर फेमा के तहत आयकर विभाग की तरफ से चल रही जांच के बाद ईडी ने भी इस मामले की जांच शुरू की है। ईडी ने बीते सप्ताह रणइंदर सिंह को समन भेजकर 27 अक्टूबर को दफ्तर में पेश होने के लिए कहा था। रणइंदर सिंह के वकील जयवीर सिंह शेरगिल ने 27 को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि रणइंदर नेशनल राइफल एसोसिएशन के प्रधान हैं और उस दिन वह ओलंपिक गेम्स को लेकर पार्लियामेंटरी पैनल की बैठक में शामिल होंगे। इसलिए ईडी दफ्तर में नहीं पेश हो सकेंगे। ओलंपिक गेम्स को लेकर यह बैठक अहम है। रणइंदर ने ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया था। इस कारण ईडी ने उन्हें 6 नवंबर तक पेश होने की मोहलत दी है।