सीएम नीतीश, सुशील मोदी डिप्टी सीएम और स्पीकर भी जदयू का होगा
पटना। इसी महीने गठित हो रही 17वीं विधानसभा में सीएम की कुर्सी नीतीश कुमार को ही मिलेगी। जबकि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पहले की तरह ही डिप्टी सीएम होंगे। स्पीकर को लेकर बनी सहमति के अनुसार यह पद फिर से जदयू के विधायक को ही मिलेगा। जदयू की सीटों में भारी कमी होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पद के लिए नीतीश को ही चुना। भाजपा को 74 सीटें मिलने और जदयू को मात्र 43 सीटें मिलने पर यह क्यास लगाए जा रहे थे कि इस बार सीएम पद पर भाजपा दावा कर सकती है। लेकिन 15 नवंबर को होने वाली एनडीए की मीटिंग से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम, डिप्टी सीएम व स्पीकर पर स्थिति स्पष्ट कर दी।
इस्तीफा देने अकेले पहुंचे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले नीतीश कुमार ने कैबिनेट की मीटिंग का आयोजन करके मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की। मंत्रीमंडल का इस्तीफा मिलने के बाद राज्यपाल ने नीतीश कुमार की सिफारिश पर 16वीं विधानसभा को भंग कर दिया।