सीएम नीतीश पर लोगों ने फेंके गए आलू–प्याज, सीएम बोले : और फेंको
पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर मधुवनी जिला की हरलाखी हलके के गांव गंगौर में की गई रैली के दौरान लोगों ने सीएम नीतीश कुमार पर आलू–प्याज फेंके। सुरक्षा बलों ने बड़ी मुश्किल से सीएम को बचाया। नंद लाल महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में जदयू उम्मीदवार सुधांशु शेखर के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान मंच पर आलू–प्याज फेंके जाने के बाद सुरक्षा बलों ने मुख्यमंत्री को चारों ओर से घेरे में ले लिया। आलू–प्याज फेंकते देख मुख्यमंत्री ने कहा कि खूब फेंको, खूब फेंको। उन्होंने सुरक्षा बलों से लोगों को छोड़ देने को कहा। जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा विरोधियों ने साजिश के तहत सभा को भंग करने के लिए यह हरकत कराई है।