सीएम के ओएसडी कैप्टन संदीप संधू को हुआ कोरोना
लुधियाना (राजकुमार साथी)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी व पॉलिटिकल एडवाइजर कैप्टन संदीप संधू कोरोना की चपेट में आ गए बहैं। उन्हें डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। संधू ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। ट्वीट में संधू ने बताया कि वह डीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं। इसी वजह से वह किसी के फोन और मैसेज के जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने लिखा कि जल्द ही स्वस्थ होकर जनता की सेवा में होंगे।