सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है बुड्ढा दरिया की सफाई, पहल के आधार पर करेंगे पूरा
लुधियाना (राजकुमार साथी)। बुड्ढा दरिया की सफाई को लेकर चल रहे प्रोजेक्ट के संबंध में गुरू नानक भवन में आयोजित समारोह के दौरान कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने कहा कि यह सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे जल्द और हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए फंड जुटाने हेतु रजिस्ट्री पर दो फीसदी ड्यूटी ली जा रही है, उसी फंड से यह प्रोजेक्ट पूरा होगा। बुड्ढा दरिया के प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए नामधारी पंथ के सतगुरु उदय सिंह, मेयर बलकार सिंह संधू, लोकल बॉडीज सेक्रेटरी ऐके सिन्हा भी मौजूद रहे।
इस दौरान मेयर बलकार सिंह संधू ने कहा कि बुड्ढा दरिया को साफ करना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में ऐके सिन्हा ने प्रोजेक्ट से संबंधित प्रेजेंटेशन दी।